Bihar News: Muzaffarpur News: Criminals took away Rs 2.78 lakh from Muzaffarpur IDBI Bank ATM। CCTV पर स्प्रे मारा, IDBI बैंक के ATM को गैस कटर से काटा, 2.78 लाख ले उड़े अपराधी। दीपक कुमार की रिपोर्ट।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
गैस कटर से एटीएम से कैश चोरी का मामला नया नहीं
मुजफ्फरपुर में गैस कटर से एटीएम से कैश चोरी का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी, चौबीस जून को एसबीआई का ATM काटकर 23.46 लाख लेकर अपराधी चंपत हो चुके हैं। ताजा मामला, सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित IDBI बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश 2.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। यह घटना शनिवार की अहले सुबह की है।
तीन अपराधियों ने पूरे वारदात को महज पैंतीस मिनट में
जानकारी के अनुसार, तीन अपराधियों ने पूरे वारदात को महज पैंतीस मिनट में अंजाम दिया। सभी सेडान कार पहुंचे थे। पहले एटीएम की रेकी की। फिर गैस कटर से एटीएम का बॉक्स काटकर कैश लेकर चलते बने। हालांकि, जाते जाते अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया। फिर, कार से फरार हो गए।
गार्ड के पहुंचने पर सुबह मामला उजागर हुआ
जानकारी के अनुसार, गार्ड के पहुंचने पर सुबह मामला उजागर हुआ। एटीएम क्षतिग्रस्त मिला। बैंक अधिकारियों को जानकारी मिलते ही सभी पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। लेकिन स्प्रे के कारण कुछ भी पता फिलहाल पुलिस को नहीं लग पाया है।
बैंक मैंनेजर रमेंद्र कुमार, सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया
बैंक मैंनेजर रमेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने 2.78 लाख कैश एटीएम से ले गए।पुलिस जांच कर रही है। सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया,आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।