बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब दिनदहाड़े गोलीबारी और लूटपाट आम बात हो गई है। बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में शुक्रवार को एक CSP संचालक (Customer Service Point operator) को गोली मार दी गई और उससे लाखों की लूट की गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। बरुराज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक CSP संचालक को गोली मार दी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर से जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम
कमालपुर गांव स्थित सीएसपी केंद्र पर बाइक सवार दो बदमाश मास्क पहनकर पहुंचे। बदमाशों ने CSP संचालक पंकज कुमार से ₹80,000 की निकासी की मांग की। तकनीकी खराबी के कारण जब नकदी नहीं निकाली जा सकी, तो उन्होंने हथियार निकालकर धमकाना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर CSP संचालक को मारी गोली
बदमाशों ने पंकज का मोबाइल और गल्ले में रखी नकदी लूट ली और भागने लगे।पंकज कुमार ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तो दूसरे बदमाश ने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली पंकज के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस टीम
स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया:“हम लोग बगल की दुकान में बैठे थे, तभी पंकज चिल्लाने लगे और फायरिंग हो गई।”सूचना मिलते ही बरुराज थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
SKMCH में CSP संचालक का इलाज जारी, लूट की राशि पर सस्पेंस
घायल पंकज कुमार को तुरंत SKMCH भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।पंकज की बहन का दावा है कि लूट की राशि ₹5 लाख है। वहीं पुलिस का कहना है कि लूट की सटीक रकम की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया:
“लूट की राशि स्पष्ट नहीं है। तीन राउंड फायरिंग हुई है। एक गोली CSP संचालक को लगी है। पीड़ित का इलाज चल रहा है।”