back to top
3 जुलाई, 2024
spot_img

Muzaffarpur News| Gaighat News| शिवदाहा के खेत में वृद्ध महिला का शव, संदिग्ध@Death में Heat Stroke!

spot_img
spot_img
spot_img

Muzaffarpur News| Gaighat News| शिवदाहा के खेत में वृद्ध महिला का शव मिला है। संदिग्ध@Death में Heat Stroke! यही है अबतक की जांच। जहां, शिवदाहा में संदिग्ध अवस्था विक्षिप्त वृद्ध महिला की लाश खेत में पड़ी थी। तत्काल बेटा पहुंचकर मां की लाश को घर ले गया है।

Muzaffarpur News| Gaighat News| केवटसा निवासी शुक्ल देवी की पड़ी मिली लाश

जानकारी के अनुसार, गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा तिरसठ स्थित रजबान श्मसान घाट के समीप एक संदिग्ध वृद्ध महिला की शव को ग्रामीणों ने देखा। मृतक वृद्ध महिला की पहचान केवटसा निवासी शुक्ल देवी (75) वर्षीय के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई हैं। लू लगने की आशंका जताई जा रही है। दोपहर करीब चार बजे उसका शव खेत से बरामद हुआ।

Muzaffarpur News| Gaighat News| लू की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत की आशंका

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध महिला थी ।भटककर यहां आ गयी थी। मौत लू लगने से हुई होगी। शव बेटे को सौप दिया गया है। परिजनों ने भीषण गर्मी में लू की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत की आशंका जताई है।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी वृद्ध शुक्ल देवी की मौत गर्मी के कारण होने की बात कही है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर हाल बुरा रहा।

Muzaffarpur News| Gaighat News| थाना प्रभारी पुरषोत्तम यादव से बात की गई

वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी पुरषोत्तम यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया, जिस पर मौके पर पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसपर मौके पर पहुंचे उनके बेटे ने अपनी माता शुक्ल देवी के रूप में पहचान की। प्रथम दृष्टया वृद्ध महिला की मौत लू लगने से लग रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Motihari News| Muzaffarpur News| बोचहां State Bank और Finance Company लूटने की योजना बना रहे 3 अपराधी पिस्टल, कट्टा के साथ गिरफ्तार
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें