
DEEPAK KUMAR। बेनीबाद के रमौली में भैंस धोने गए अधेड़ की मौत हो गई। बाद में शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। जहां, जलस्तर बढ़ने से खोजबीन में हो काफी परेशानी हो रही थी।
Muzaffarpur News| Beniabad News| जब 55 वर्षीय बैद्यनाथ राय अपनी भैंस को धोने लीलजी धार में गए
जानकारी के अनुसार, बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में एक दुखद घटना घटी। उसके बाद गांवों में कोहराम मच गया हैं। जब 55 वर्षीय बैद्यनाथ राय अपनी भैंस को धोने के लिए लीलजी धार में गए और (Death of a middle-aged man who went to wash buffalo in Karauli, Beniabad, Muzaffarpur) तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, बैद्यनाथ राय लापता हो चुके थे।
Muzaffarpur News| Beniabad News| बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की।हालांकि एसडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से शव बरामदगी हुई हैं। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । जलस्तर बढ़ने से गोताखोरों व एसडीआरएफ को परेशानी हो रही थी।