Bihar News|Muzaffarpur Jail| Chinese Citizen Attempts Suicide In Jail| मुजफ्फरपुर में पकड़ाए चीनी नागरिक की मौत हो गई है। उसने जेल में खुदकुशी की कोशिश की थी। जहां, खुद के चश्मे से Private Part काट डाला था। अब इलाज के दौरान उसकी मौत (Death of Chinese citizen undergoing treatment in Muzaffarpur SKMCH) हो गई है।
Bihar News|Muzaffarpur Jail|Chinese Citizen Attempts Suicide In Jail| अब मौत से कई सवाल उठ रहे हैं
बड़ी खबर खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास से आई थी। यहां, खुद के चश्मे से प्राइवेट पार्ट काटकर शहर के लक्ष्मी चौक से बिना वैध वीजा के गिरफ्तार चीनी नागरिक ली जियाकी ने खुदकुशी की (Chinese citizen caught in Muzaffarpur tried to commit suicide in jail) कोशिश की थी, जिसकी अब मौत से कई सवाल उठ रहे हैं।
Bihar News|Muzaffarpur Jail|Chinese Citizen Attempts Suicide In Jail| खुद के चश्मे के शीशे को पहले फोड़ा फिर उससे प्राइवेट पार्ट काटकर खुदकुशी
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह चीन के नागरिक ली जियाकी की एसकेएमसी एच के वार्ड संख्या छह में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे फॉरेन एक्ट में जेल भेजा गया था। गत तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास के शौचालय में उसने खुदकुशी की कोशिश की थी। अपने चश्मे के शीशे को तोड़कर अपना गला, पेट और प्राइवेट पार्ट काटा था। इलाज के दौरान बॉडी के इन अंगों में जख्म के गहरे निशान मिले। उसकी स्थिति गंभीर थी। पुलिस की कस्टडी में उसका इलाज चल रहा था।
Bihar News| Muzaffarpur Jail| Chinese Citizen Attempts Suicide In Jail| ली जियाकी की बगैर वीजा के भारत में घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तारी के बाद
गत गुरुवार को मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मापुरा पुलिस ने लक्ष्मी चौक के पास चीन के नागरिक को बिना वैध वीजा के गिरफ्तार किया था। वह अवैध रूप से नेपाल की सीमा से सटे वीरगंज से बस से मुजफ्फरपुर आया था। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया था। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो पासपोर्ट, मोबाइल, आईकार्ड, चाइनीज नोट, नेपाली और भारतीय रुपये और चीन का मैप बरामद हुआ था।
Bihar News|Muzaffarpur Jail |Chinese Citizen Attempts Suicide In Jail| फिलहाल, जेल प्रशासन हर स्तर से जांच में जुटी है।
वहां से वीरगंज शहर होते बस से मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पहुंचा। मगर वह यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जहां, उसने खुदकुशी की कोशिश की थी। फिलहाल, जेल प्रशासन हर स्तर से जांच में जुटी ही थी कि जेल के हॉस्पिटल वार्ड में सजायाफ्ता बंदियों से भी पूछताछ चल ही रही थी। लेकिन, भाषा की समस्या आड़े आ रही थी। इधर, मौत के बाद फिलहाल हर एंगिल से जांच चल रही है।