दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की। जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी आमना वसी (DM Pranav Kumar’s public dialogue in Bandra, Muzaffarpur) ने की।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्र छात्राओं के स्वागत गान से किया गया। वहीं कस्तूरबा विद्यालय विशुनपुर महेशी के छात्राओं ने नशा मुक्ति पर जागरूकता गीत प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से दिए गए लिखित आवेदन पर 15 दिनों के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट समिट करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी।
कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय में भवन निर्माण एवं टाल प्लाजा से बड़गांव, बरियारपुर, सखौडा होते हुए सैदपुर समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को चौड़ीकरण पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं समाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने पिलखी पुल से पियर रामपुर दयाल,तेपरी होते हुए सैदपुर पुसा समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ीकरण की लिखित मांग जिलाधिकारी से किया गया।
जयप्रकाश यादव ने जिला पदाधिकारी से क्षेत्र में रवि फसल के लिए किसानों को रासायनिक खाद डीएपी नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
जन संवाद कार्यक्रम को स्थानीय विधायक निरंजन राय, डीडीसी,बन्दरा के वरीय प्रभारी सह अंचलाधिकारी जुली कुमारी, सीडीपीओ, बीईओ सुजीत कुमार दास, पीओ आशीफ इकवाल,आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने संबोधित किया। मौके पर आगाखां, जीविका, समेत विभिन्न संस्थाओं के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।