मुजफ्फरपुर न्यूज़: ऑपरेशन थिएटर में मरीज बेहोश था, सर्जरी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन तभी पता चला कि ऑपरेशन करने वाली टीम के एक महत्वपूर्ण डॉक्टर साहब ही गायब हैं. यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि मुजफ्फरपुर के एमसीएच (MCH) की हकीकत है, जहां एक डॉक्टर की गंभीर लापरवाही ने मरीज की जान सांसत में डाल दी.
ऑपरेशन बीच में छोड़कर घर चले गए डॉक्टर
मामला मुजफ्फरपुर के मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) का है, जहां एक गंभीर मरीज के ऑपरेशन की प्रक्रिया चल रही थी. मरीज को ऑपरेशन के लिए थिएटर में ले जाया जा चुका था. इसी दौरान एनेस्थीसिया (बेहोशी) के डॉक्टर अपनी ड्यूटी बीच में ही छोड़कर चुपचाप अपने घर के लिए निकल गए. जब सर्जरी करने वाले मुख्य चिकित्सकों ने एनेस्थीसिया विशेषज्ञ को ढूंढा तो वह कहीं नहीं मिले. फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि वह अस्पताल से जा चुके हैं.
परिजनों के हंगामे से मची अफरातफरी
जैसे ही यह खबर ऑपरेशन थिएटर से बाहर मरीज के परिजनों तक पहुंची, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें अपने मरीज की जान का खतरा सताने लगा. आक्रोशित और चिंतित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.
अधीक्षक ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
मामले की गंभीरता और परिजनों के भारी हंगामे को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक (सुपरीटेंडेंट) को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने तुरंत ड्यूटी छोड़कर गए एनेस्थीसिया डॉक्टर से संपर्क किया और उन्हें तत्काल अस्पताल वापस लौटने का निर्देश दिया. अधीक्षक ने नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.







