मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जल गया। हादसे में तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। मृतक ट्रक ड्राइवर पंकज कुमार सरैया थाना के नरगी जीवनाथ गांव का रहने वाला था।
घटना कथैया थाना इलाके के रामपुर भेड़ियाही गांव की है। जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पिछले आठ सालों से बालू का ट्रक चलाता था।
बताया जाता है कि बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्रक का ढाला उपर की ओर उठाया। गाड़ी के ठीक उपर 11 केवी का तार लटक रहा था। ट्रक का ढाला 11 केवी तार की चपेट आ गया। करंट से ड्राइवर समेत गाड़ी जलने लगी।
जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पिछले आठ सालों से बालू का ट्रक चलाता था। रविवार को मोतीपुर बालू मंडी से हाईवा में बालू लेकर रामपुर भेड़ियाही गया था। बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्रक के ढाला को उपर की ओर उठाया। उसे पता नहीं था कि गाड़ी के ठीक उपर 11 केवी का तार लटक रहा था।
विभागीय लापरवाही से वहां तार काफी नीचे लटक रहा है। ट्रक का ढाला 11 केवी करंट की चपेट आ गया। देखते देखते गाड़ी जलने लगी और ड्राइवर पंकज गाड़ी छोड़कर भाग भी नहीं सका। जान बचाने के लिए खलासी भाग गया और आसपास के लोग भी भागने लगे, लेकिन सबके सामने चालक जलकर राख हो गया।
रामीण की सूचना पर बिजली काटी गई लेकिन तबतक पंकज पूरी तरीके से जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। ट्रक में लगी आग आस पास के घरों में भी फैल गई। इसमें दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। जिसमें दो बाइक, घर के सभी सामान और अनाज जलकर राख हो गया। स्थानीय मुन्ना चौधरी ने बताया कि रामनाथ चौधरी और उसके भाई का घर जलकर राख हो गया।
रविवार को मोतीपुर बालू मंडी से हाईवा में बालू लेकर रामपुर भेड़ियाही गया था। बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक डाले को उठाया। इस दौरान लटक रहे 11 केवी का तार लटक रहा था। विभागीय लापरवाही से वहां तार काफी नीचे लटक रहा है।
ट्रक का ढाला 11 केवी करंट की चपेट आ गया। देखते देखते गाड़ी जलने लगी और ड्राइवर पंकज गाड़ी छोड़कर भाग भी नहीं सका। जान बचाने के लिए खलासी भाग गया और आसपास के लोग भी भागने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली काटी गई लेकिन तबतक पंकज पूरी तरीके से जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का भाई अजय सिंह रोते रोते पहुंचा। उसने बताया कि पंकज की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। अजय सिंह भी बालू का ट्रक चलाता है। बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है।
सूचना मिलने पर कथैया थाना प्रभारी राजपत कुमार दमकल यूनिट लेकर पहुंचे। मोतीपुर फायर स्टेशन से दमकल मंगाकर आग को बुझाया गया। स्थानीय तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राहतृ कार्य चलाया गया। करीब तीन घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका।