मुजफफरपुर में एक नशेड़ी पिता की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। हैवान ने 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया।
रोते हुए पिता की करतूत की जानकारी थानेदार को दी
घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस मामले में पीड़ित किशोरी ने हिम्मत काम के साथ काम लिया। वह दिनभर अंदर ही अंदर घुटती रही कि क्या करे। अंत में उसने निश्चय किया कि पिता को इस पाप की सजा दिलवाकर रहेगी। वह अकेली ही मुशहरी थाने पर पहुंच गई। रोते हुए उसने पिता की करतूत की जानकारी थानेदार को दी।
आरोपी पिता को सलाखों के पीछे भेजा
नशेड़ी पिता की करतूत जिस किसी ने सुनी वे हैरान रह गये और ऐसे हैवान बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात करने लगे। खुद पीड़िता की मां अपने पति को सजा दिलाने के लिए बेटी को लेकर थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को सलाखों के पीछे भेजा।
मामला मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र का है जहां एक नशेड़ी बाप ने 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। रोती बिलखती पीड़ित बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने पहुंच गयी और पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी।
थानेदार ने कॉल कर एसएसपी जयंतकांत को मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए महिला थाने की दारोगा को किशोरी का बयान लेने के लिए मुशहरी भेजा। महिला थाना की पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर किशोरी का बयान लिया। बयान में किशोरी ने महिला पदाधिकारी को घटना की विस्तृत जानकारी दी। बयान लेने के बाद रात दो बजे सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। इसमें प्रारंभिक स्तर पर दुष्कर्म का साक्ष्य मिले।
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वरीय अधिकारी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। उसी समय तीन बजे रात में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पूजा-पाठ के काम से जुड़ा है। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां समस्तीपुर स्थित मायके गयी हुई थी। पिता दो साल पहले भी गलत हरकत कर चुका था।
पीड़िता ने बताया कि उसका ननिहाल समस्तीपुर में है। घटना के दिन उसकी मां अपने मायके गयी हुई थी। घर पर कोई नहीं था वह अकेली थी। तभी पिता ने नशे की हालत में उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि दो साल पहले भी उसके पिता ने गलत हरकत किया था।
एसएसपी जयंतकांत को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल महिला थाने की दारोगा को पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए मुसहरी थाने भेजा। पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नशेड़ी पिता की इस करतूत के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं।