back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

नाबालिग बेटी घर में थी अकेली, पूजा-पाठ से जुड़ा पाखंडी बाप ने कर दिया बलात्कार, पीड़ित बेटी ने खाई कसम…पाप की सजा दिलवाकर रहूंगी फिर…पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफफरपुर में एक नशेड़ी पिता की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। हैवान ने 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया।

 

रोते हुए पिता की करतूत की जानकारी थानेदार को दी
घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस मामले में पीड़ित किशोरी ने हिम्मत काम के साथ काम लिया। वह दिनभर अंदर ही अंदर घुटती रही कि क्या करे। अंत में उसने निश्चय किया कि पिता को इस पाप की सजा दिलवाकर रहेगी। वह अकेली ही मुशहरी थाने पर पहुंच गई। रोते हुए उसने पिता की करतूत की जानकारी थानेदार को दी।

आरोपी पिता को सलाखों के पीछे भेजा
नशेड़ी पिता की करतूत जिस किसी ने सुनी वे हैरान रह गये और ऐसे हैवान बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात करने लगे। खुद पीड़िता की मां अपने पति को सजा दिलाने के लिए बेटी को लेकर थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को सलाखों के पीछे भेजा।

मामला मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र का है जहां एक नशेड़ी बाप ने 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। रोती बिलखती पीड़ित बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने पहुंच गयी और पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी।

थानेदार ने कॉल कर एसएसपी जयंतकांत को मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए महिला थाने की दारोगा को किशोरी का बयान लेने के लिए मुशहरी भेजा। महिला थाना की पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर किशोरी का बयान लिया। बयान में किशोरी ने महिला पदाधिकारी को घटना की विस्तृत जानकारी दी। बयान लेने के बाद रात दो बजे सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। इसमें प्रारंभिक स्तर पर दुष्कर्म का साक्ष्य मिले।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वरीय अधिकारी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। उसी समय तीन बजे रात में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पूजा-पाठ के काम से जुड़ा है। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां समस्तीपुर स्थित मायके गयी हुई थी। पिता दो साल पहले भी गलत हरकत कर चुका था।

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरपुर के SDM को ‘देख लेने’ की धमकी, हिला सिस्टम, गरमाई सियासत

पीड़िता ने बताया कि उसका ननिहाल समस्तीपुर में है। घटना के दिन उसकी मां अपने मायके गयी हुई थी। घर पर कोई नहीं था वह अकेली थी। तभी पिता ने नशे की हालत में उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि दो साल पहले भी उसके पिता ने गलत हरकत किया था।

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरपुर के SDM को ‘देख लेने’ की धमकी, हिला सिस्टम, गरमाई सियासत

एसएसपी जयंतकांत को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल महिला थाने की दारोगा को पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए मुसहरी थाने भेजा। पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नशेड़ी पिता की इस करतूत के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें