दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर में मीनापुर में सड़क कटाव के बाद अब बाढ़ की तबाही साफ दिखने लगी है।(Lakhandei river embankment broken in Muzaffarpur। DeshajTimes.Com) पानी का दबाव बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया है। इससे कई इलाकों में पानी फैलने से गांव-के-गांव तबाही की जद में आ गए हैं। देखें VIDEO |
जानकारी के अनुसार, जिले के औराई प्रखंड के रामखेतारी हिंदी स्कूल के पास लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया है। इससे कई इलाके पानी की चपेट में आ गए हैं। वहीं लगातार पानी तेजी से फैल रहा है। मौके पर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह के बीच प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार,कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद लकनदेई नदी उफान पर है। ऐसे में तटबंध टूट गए हैं। वैसे, मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात से बागमती नदी का जलस्तर घटने से लोगों को राहत है।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
हालांकि, नेपाल में लगातार बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। दरभंगा, सीतामढ़ी समेत सहरसा में कई तटबंध टूट चुके हैं। लगातार बारिश से नेपाल की पानी भारी तबाही लेकर आ रहा है। भारी मात्रा में बिहार की नदियों में नेपाली पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है।







