दीपक कुमार, Muzaffarpur News| ये डिप्रेशन वाला विष का प्याला…? मुजफ्फरपुर साइबर थाने में 21 जून को हुई पोस्टिंग, 27 जून की रात प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी की खुदकुशी। कई कोण सामने आ रहे हैं। पारिवारिक भी। कुछ व्यक्तिगत भी। सवाल का जवाब फिलहाल अनुसंधान और तहकीकात में दफन है। लेकिन, दीपिका का यूं खुदकुशी करना कई सवाल तो जरूर उपज रहे। जहां,
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| साइबर थाना में तैनात 2020 बैच की प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी ने की खुदकुशी
मुजफ्फरपुर में महिला दरोगा ने की खुदकुशी। बड़ी खबर है। बड़ी सनसनी है। जहां, साइबर थाना में तैनात 2020 बैच की प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी ने निजी आवास में जहर खाकर जान दे दी। वह पटना के श्रीकृष्णानगर की रहने वाली थी। ट्रेनिंग के बाद बीते 21 जून को उसकी साइबर थाना में पोस्टिंग हुई थी। वहीं बीती रात उसने अपने ब्यॉय फ्रैंड को फोन किया और फिर परिवार को बिलखता छोड़ गई।
Muzaffarpur News| सुसाइड करने से पहले वह अपने मित्र और मां को फोन किया था
पुलिस के अनुसार, सुसाइड करने से पहले वह अपने मित्र और मां को फोन किया था। वारदात की सुबह ही दीपिका ने मां को कॉल कर कहा कि वह बहुत तनाव में है। खुदकुशी करने जा रही हूं। इसके बाद कॉल काट दी। फिर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। तत्काल पुलिसकर्मियों ने दीपिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।
Muzaffarpur News| सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया
सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि छानबीन से स्पष्ट है कि निजी मामले की वजह से जहर खाया है या मामला कुछ और है। उसके मोबाइल जांच के लिए रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल से कई जानकारी मिल सकती है।
Muzaffarpur News| ऑटो चलाकर बड़े अरमान देखे, सब बिलख गए, सब टूट गए, सब बिखर गए
पिता राजनंदन प्रसाद का बयान दर्ज किया है। पिता दारोगा के पिता राजनंदन प्रसाद पटना में ऑटो चलाते हैं। बेटी के दारोगा बनने से वह काफी खुश थे। उन्हें बेटी से काफी उम्मीदें थीं। बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे।