दीपक कुमार, Muzaffarpur News|मुजफ्फरपुर की 20 हजार (Female inspector turned out to be a bribe taker in Muzaffarpur, suspended) से कम में काम नहीं करने वाली घूसखोर महिला दरोगा @सस्पेंड@ वीडियो वायरल| जहां,सरैया थाने में प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। इसकी छानबीन की जवाबदेही संवेदना स्नेही के पास थी। केस से एक आरोपी का नाम काटने के लिए 20 हजार रुपए की मांग करने का आरोप है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News|अपहरण के मामले में रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया
जानकारी के अनुसार,सरैया थाने की महिला सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही का रविवार को अपहरण के मामले में रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया था। इसी को आधार बनाते हुए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने एसआई पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। एसएसपी राकेश कुमार ने उन्हें सस्पेंड किया है।
Muzaffarpur News| केस में आरोपी का नाम का काटने के लिए उन्होंने 20 हजार रुपए घूस ली
जानकारी के अनुसार, सरैया थाना में प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था, जिसकी छानबीन एसआई स्नेहा कर रही थीं। महिला दरोगा पर आरोप है कि इस केस में आरोपी का नाम का काटने के लिए उन्होंने 20 हजार रुपए घूस ली। हालांकि, वायरल ऑडियो सामने आने पर सब इंस्पेक्टर का कहना है कि 20 हजार उसे नहीं मिले। 12 जनवरी 2024 को एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था। जिसे लेकर नाबालिग के पिता राजकुमार पांडे ने सरैया थाने में केस दर्ज कराया था।