गायघाट और बेनीबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। गायघाट थानेदार पुरषोत्तम यादव और बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से मार्च किया गया, इसमें दोनो थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावा एसएसबी के जवान शामिल हुए।
Muzaffarpur News: आउटर एरिया में फ्लैग मार्च
मतगणना के दिन शांति बरतने का दिया जा रहा संदेश 4 जून को होनेवाली मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर गायघाट और बेनीबाद पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. की गयी तैयारी में दोनों थाने की पुलिस के अधिकारियों ने थानाध्यक्षों और जवानों के साथ देर शाम फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान दंगा नियंत्रण पार्टी, थानों के पदाधिकारी और जवान भी शामिल थे. गांव के आउटर एरिया में फ्लैग मार्च और भ्रमण कर लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.
Muzaffarpur News: गायघाट थानेदार पुरषोत्तम यादव और बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया
मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना के क्षेत्रों सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी. किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों द्वारा किसी प्रकार की विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास नहीं किया जाये इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम निगरानी कर रही है. इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है।