@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर के गांवों में बनेगा Modern पंचायत भवन, हर सुविधा एक ही छत तले।@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। गायघाट से बड़ी शुरूआत। गायघाट में दो पंचायत सरकार भवन जल्द लेगा आकार। ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत@गायघाट–मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
गायघाट में अब गांव में ही मिलेंगी सभी सरकारी सुविधाएं, पंचायत सरकार भवन बनने से बदलेंगे हालात। कांटा पिरौंछा और मोहम्मदपुर सूरा पंचायत को मिला बड़ा तोहफा, होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण। गांव के लोग अब नहीं जाएंगे इधर-उधर, पंचायत भवन में ही होगा हर काम@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर के इन दो पंचायतों में शुरू हुआ पंचायत भवन निर्माण, जानिए क्या होंगी सुविधाएं। सरकार का तोहफा: पंचायत सरकार भवन से ग्रामीणों को मिलेगी 24×7 सुविधा। एक ही जगह बैठेंगे मुखिया, सचिव, सरपंच और रोजगार सेवक – ग्रामीणों को मिलेगा सीधा फायदा@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
ग्रामीणों के चेहरे खिले: पंचायत भवन बनने से अब कार्य होंगे आसान। शिलान्यास होते ही खुशी की लहर, पंचायत भवन से मिलेगा विकास का नया रास्ता।@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
गायघाट प्रखंड में पंचायत सरकार भवन लेगा आकार
गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स|मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड की कांटा पिरौंछा दक्षिणी और मोहम्मदपुर सूरा पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। कांटा पिरौंछा की मुखिया रेखा देवी और मोहम्मदपुर सूरा की मुखिया संगीता कुमारी ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की।
सीएम नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से इन भवनों का ऑनलाइन शिलान्यास किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय स्तर पर भूमि पूजन कर कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे भवन
पंचायती राज विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए जाने वाले ये भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। एक ही छत के नीचे पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक, मुखिया और सरपंच बैठेंगे। इससे ग्रामीणों को अपने कार्यों के निष्पादन में तेजी और सुविधा मिलेगी।
ग्रामीणों में अभी से उत्साह
शिलान्यास के मौके पर दर्जनों ग्रामीणों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी और उम्मीद का माहौल है।