दीपक कुमार । Muzaffarpur | Gaighat में अनाज का ‘खेल’, पॉश मशीन पर 1900 क्विंटल, गोदाम ‘खाली’, पढ़िए ‘भूख’ की जंग ‘अन्न’ के लिए…पढ़िए पूरी खबर | गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर कांटापिरौछा उत्तरी पैक्स के अध्यक्ष नागेंद्र साह ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि पैक्स सचिव और बीसीओ की मिलीभगत से प्रबंधकारिणी समिति की बैठक नहीं होने दी जा रही है।
क्या हैं आरोप?
नागेंद्र साह ने आरोप लगाया कि पैक्स सचिव पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का भाई है, जो उनके चुनावी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहा।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
गुपचुप तरीके से मनमाने प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं।
जनवितरण प्रणाली (PDS) की पॉश मशीन में 1900 क्विंटल अनाज अधिशेष दिखाया जा रहा है, लेकिन गोदाम में अनाज मौजूद नहीं है।
उन पर जबरन इस गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रशासन की अपील के बावजूद अनशन जारी
बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने अनशन स्थल पर पहुंचकर नागेंद्र साह से अनशन खत्म करने की अपील की।
परंतु, नागेंद्र साह ने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अनशन जारी रखेंगे।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
प्रशासन को इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करना होगा।
अगर पैक्स में गड़बड़ी हुई है, तो इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।
देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कैसे सुलझाता है।