दीपक कुमार। Muzaffarpur News| Gaighat News | शिवदाहा में शिव का विष, सर्पदंश से चार साल की चांदनी की मौत (Girl dies of snakebite in Gaighat, Muzaffarpur)| जहां, गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत वार्ड संख्या 8 स्थित में देर रात सर्पदंश से (snakebite।DeshajTimes.Com) एक चार वर्षीय बच्ची चांदनी की मौत हो गयी।
Muzaffarpur News|Gaighat News| बच्ची मां से बोली, मगर मां चलीं गई झाड़-फूंक में,
बच्ची चांदनी कुमारी के पिता सोनू मंडल व दादा लालु मंडल शिवदाहा वार्ड संख्या 8 टोला निवासी बताये गये.जानकारी के अनुसार बच्ची चांदनी कुमारी (4) देर रात अपने घर में सो रही थी .इसी क्रम में घर (snakebite।DeshajTimes.Com) में घुसकर सोयी हुई अवस्था में मौजूद किसी विषैले सर्प ने उसके पैर में डंस लिया. बच्ची घबरा कर
मां को बोली. बताया गया कि परिजन बच्ची का झाड़- फूंक कराने लगे .इस कारण विलंब से अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद मृतक बच्ची के घर कोहराम मचा है. माता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.