|मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। देवरिया थाना क्षेत्र के लखनऊरी रेल ब्रिज के पास मंगलवार देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी और लूटपाट कर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत और प्रशासन के प्रति आक्रोश फैल गया है।@दीपक कुमार,देशज टाइम्स।
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, घात लगाए बैठे थे अपराधी
घायल व्यवसायी की पहचान धरफरी गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है। वे ‘ओम ज्वेलर्स’ (देवरिया बाजार) के संचालक हैं और रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लखनऊरी रेल ब्रिज के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया।
गले से चैन और मोबाइल लूटा, विरोध करने पर गोली मार दी
हथियार दिखाकर अपराधियों ने गले से सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर कमर के पास पेट की ओर गोली मार दी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
इलाज जारी, हालत स्थिर | एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
प्रदीप कुमार को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और सुधार हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही देवरिया थाना पुलिस और ग्रामीण एसपी विद्यासागर मौके पर पहुंचे।एसपी ने बताया कि यह पूरी घटना लूट के इरादे से की गई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
विशेष जांच टीम गठित, जल्द होगी गिरफ्तारी
अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम बनाई गई है।
एसपी विद्यासागर ने कहा:
“घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
इलाके में भय और आक्रोश का माहौल
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भय और नाराज़गी दोनों है। लोगों ने इसे जिले में बढ़ते अपराध की एक और कड़ी बताया और प्रशासन से सख्त कदम की मांग की। लगातार हो रही घटनाओं से अपराध नियंत्रण पर सवाल खड़े हो रहे हैं।