दीपक कुमार। Gopalganj का Smuggler बेनीबाद की खेत में कार और 47 कार्टन शराब के साथ धराया| जहां, बेनीबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह के एक (Gopalganj smuggler with liquor arrested in Beniabad, Muzaffarpur) सदस्य को दबोचा है। साथ ही, कार से 47 कार्टन शराब बरामद करते हुए गोपालगंज के चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कई धंधेबाज फरार हो गए।
शिवदहा बाजार के आसपास एक खेत में
बेनीबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवदहा बाजार के आसपास एक खेत में लगी शराब लदी कार को पुलिस ने देर रात बरामद किया है। एक कार से लगभग 47 कार्टन शराब बरामद हुई है। मौके से कार चालक पुलिस ने गोपालगगंज निवासी अजय चौधरी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया
बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कार से लगभग 50 कार्टन शराब मंगाया गया है। शराब लदी कार से सभी छोटे से गारी में अनलोड किया जा रहा है।
47 कार्टन शराब के साथ चालक को दबोचा
सूचना मिले पर दल बल के साथ छापेमारी कर 47 कार्टन शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक के बयान पर शराब के धंधेबाज की विरुद्ध एफआईआर में की का रही है।