
दीपक कुमार, गायघाट, मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के पटशर्मा गांव में मंगलवार को खाना बनाते समय अचानक आग लगने से दो परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
पीड़ित कैलाश राय और दशरथ राय के घर में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ जल गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रामीणों की सतर्कता से आग पर काबू
गांव के लोगों ने तत्काल सहायता करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग आगे नहीं फैल सकी।
प्रशासन का बयान
थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
घटना की जानकारी पैक्स अध्यक्ष राजेश रंजन ने दी।