बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इस मामले में लवजेहाद भी है, धर्म की दुहाई भी, देह का शोषण भी और फिर नारकीय हालात में अवैध देह व्यापार में धकेलने की बड़ी साजिश भी।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की युवती के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पहले पति ने उसके साथ उसी के धर्म के होने की दुहाई देकर शादी कर ली। फिर शादी से जी भर आया तो उसे देह व्यापार की मंडी में खुद लेकर बेचने की कोशिश की है।
शुक्र है, मुजफ्फरपुर में देह व्यापार के लिए जैसे ही पति उसे लेकर जा रहा था तभी चलती बाइक से महिला कूद गई और फिर सीधे थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई कि कैसे धर्म की गलत जानकारी देकर की थी शादी पढ़िए पूरी खबर…
धर्म की गलत जानकारी देकर शादी करने के बाद देह व्यापार के लिए दबाव देने के आरोप में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पति मो. गुलाम रसूल को आरोपित किया है। वह वर्तमान अमर सिनेमा रोड स्थित किराये के मकान में रह रहा था।
पिछले वर्ष 17 अगस्त को कोर्ट में जब शादी करने पहुंची तो आधार कार्ड में उसका नाम मो. गुलाम रसूल अंकित था। जब इसका विरोध जताया तो उसने वीडियो वायरल करने व बर्बाद करने की धमकी देते हुए जबरन शादी कर ली।
पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार की देर शाम आरोपित देह व्यापार कराने के लिए उसे बाइक से वैशाली गढ़ ले जा रहा था। इस क्रम में वह करजा थाना के अख्तियारपुर में कूद गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए।
उनकी मदद से आरोपित को करजा पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत बचपन में हो गई थी। अपने जीविकोपार्जन के लिए तीन साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही थी। उसने आरोप लगाया कि एक वर्ष पहले आरोपित ने बबलू राय के नाम से मुझसे दोस्ती कर ली। झांसे में लेकर शादी करने के लिए मजबूर कर दिया।