
मुजफ्फरपुर ब्रेकिंग: नकली IT अफसर बनकर पहुंचे 6-7 लोग, गहने और नगद लूट ले गए। मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में नकली इनकम टैक्स अफसरों का आतंक! ज्वेलर के घर से कैश-गहने लूटकर फरार। सुबह-सुबह इनकम टैक्स अफसर बनकर घुसे लुटेरे, ज्वेलर्स को बंद कर कैश-ज्वेलरी ले उड़े।@गायघाट,मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
नकली अफसर गहने-कैश लेकर फरार
“हम इनकम टैक्स से हैं” कहकर घुसे घर में, ज्वेलर को बंधक बना लाखों का माल लूट लिया। ज्वेलर परिवार को कमरे में बंद कर दी वारदात, नकली अफसर गहने-कैश लेकर फरार। छत से बेटे ने चिल्लाया – “देखो चोरी कर चोर भाग रहा पकड़ो”! लेकिन नकली अफसर गैंग गाड़ी से भाग निकला। ज्वेलर से लाखों की ठगी! नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर पहुंचे लुटेरे, CCTV में कैद वारदात@गायघाट, मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर में नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी, ज्वेलर से कैश और ज्वेलरी लूट
गायघाट,मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद बाजार में नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगों ने एक ज्वेलर (Jeweller Loot Case) के घर से कैश और ज्वेलरी लूट ली। वारदात बेनीबाद थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यू सड़क किनारे रविवार सुबह हुई।
कैसे हुई वारदात?
सुबह करीब 5 बजे ज्वेलर गौड़ी साह घर से बाहर निकल रहे थे। तभी 6–7 लोगों का गैंग आया और खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर पकड़ लिया। गैंग के सदस्यों ने परिवार से दस्तावेज दिखाने को कहा और घर की अलमारी व पेटी-बक्से की तलाशी लेने लगे। इस दौरान उन्हें जो भी कैश और ज्वेलरी मिली, उसे रख लिया। ज्वेलर और उनके भतीजे को कमरे में बंद कर दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
गैंग ने कैसे दिया धोखा?
बाहर खड़े लोगों को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने अपने ड्राइवर से कहलवाया कि वे ज्वेलर के रिश्तेदार हैं। ज्वेलर के भतीजे से कहा गया कि सभी जेवरात लैब टेस्ट के लिए ले जाए जा रहे हैं। जब गैंग भागने लगा तो ज्वेलर का बेटा दीपक छत से चिल्लाया –देखो चोर भाग रहा है पकड़ो कोई चोर भाग रहा है। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर एनएच की ओर भाग निकले।
बेनीबाद थाना पहुंचे, ज्वेलर के घर पहुंचे, पूछताछ
घटना के बाद स्थानीय लोग ज्वेलर के घर पहुंचे और पूछताछ की। ज्वेलर को तब शक हुआ कि वे लोग लुटेरा गैंग के सदस्य थे। इसके बाद पीड़ित परिजन बेनीबाद थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया
थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि अभी तक ज्वेलर की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।