दीपक कुमार। Muzaffarpur News: JDU MLC दिनेश सिंह के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। अज्ञात वाहन ने रौंदा (JDU MLC Dinesh Singh’s son dies in road accident in Muzaffarpur)।
मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां JDU MLC दिनेश सिंह के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक (JDU MLC Dinesh Singh’s son dies in road accident in Muzaffarpur) मौत हो गयी है। घटना जैतपुर ओपी के पोखरैरा की है। जहां अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुलेट बाइक से छोटू सिंह कही जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। घटनास्थल पर बाइक और छोटू सिंह का क्षत-विक्षत शव पाया गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जैतपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की पुष्टि सरैया के डीएसपी कुमार चंदन ने की है।