मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ीपुर में कनीय अभियंता (Junior Engineer) मो. मुमताज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।हत्या उस वक्त की गई जब मो. मुमताज अपने घर में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे। चोरों ने घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से मार डाला।@दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
Bullets Summary: घर से मोबाइल, ज्वेलरी, CCTV रिकॉर्डिंग गायब
मुजफ्फरपुर में कनीय अभियंता की हत्या, चोरों ने घर में घुसकर मारा। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर की। मो. मुमताज, वैशाली के निवासी, भगवानपुर में JE के पद पर तैनात। पत्नी और बच्चों के सामने चाकू से गोदकर हत्या। घर से मोबाइल, ज्वेलरी, CCTV रिकॉर्डिंग गायब। परिजन ने गांव के कुछ लोगों पर शक जताया है।पुलिस जांच और FSL टीम मौके पर, हर एंगल से जांच जारी है।
रात 3 बजे के करीब हुई वारदात
यह सुनियोजित वारदात सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है। मृतक मो. मुमताज वैशाली जिले के देढूआ गांव के निवासी थे और वर्तमान में माड़ीपुर में किराए के मकान में रहते थे। वे भगवानपुर प्रखंड (वैशाली) में JE के पद पर कार्यरत थे।
पत्नी और बच्चों के सामने दी गई दर्दनाक मौत
चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए थे। मुमताज ने जब लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही चाकू से कई वार कर उनकी जान ले ली। शव को देखकर प्रतीत होता है कि कई बार चाकू घोंपा गया।
संदिग्ध लूट या पुरानी रंजिश?
घटनास्थल से चाकू बरामद हुआ है। ज्वेलरी, मोबाइल और CCTV हार्ड डिस्क गायब हैं। यह मामला लूट जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि टेक्निकल टीम और FSL की टीम को भी लगाया गया है।
परिजन ने जताई पुरानी दुश्मनी की आशंका
मृतक के छोटे भाई ने बताया —
“भाई की हत्या की सूचना मिली। सामान बिखरा पड़ा था।
कुछ गांव के ही लोगों द्वारा पहले धमकी दी गई थी, लेकिन कोई खास विवाद नहीं था।”
बताया गया कि मो. मुमताज की नौकरी 2014-15 में लगी थी।
पुलिस ने क्या कहा?
सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया:
“घटना करीब 3 बजे की है, सूचना 4 बजे मिली।
सीसीटीवी, मोबाइल, ज्वेलरी गायब हैं।
जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह लूट है या रंजिशन हत्या।
पत्नी मानसिक रूप से आहत हैं, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही हैं।”