Katra @Muzaffarpur News: LokSabha Chunav’24 को लेकर थानाध्यक्ष रमण राज के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मार्च थाना से निकलकर विभिन्न इलाकों से होते हुए थाना पहुंची। पुलिस ने लोगों को जहां शांति व सद्भाव के साथ मिजुलकर मतदान करने की अपील किया।
Katra @Muzaffarpur News: यजुआर थानाध्यक्ष रमण राज ने कहा –
वहीं लोकसभा चुनाव में सभी को बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात बताई। मौके पर बड़ी संख्या में आर्सेनिक बलों के कई पुलिस के जवान उपस्थित थे।यजुआर थानाध्यक्ष रमण राज ने कहा कि लोकसभा चुनाव 20 मई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए।
Katra @Muzaffarpur News: कोई नई खलल डालने की कोशिश करे तो…सख्त कार्रवाई
यदि कोई नई खलल डालने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव है। ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वह कोई बेवजह बवाल न खड़ा करें।
यही वजह है कि पुलिस ने जहां फ्लैग मार्च निकाला, वहीं अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।