Muzaffarpur। Gayghat से राहत भरी खबर! पेंशनधारियों की खुशी दोगुनी – अब हर महीने मिलेंगे ₹1100। 400 से सीधे ₹1100! गायघाट के बुजुर्गों के चेहरे पर लौटी मुस्कान। गायघाट में केवाईसी शिविर लेकर आया मुरझाए चेहरों पर खुशियों के पल – पेंशनधारियों को मिली बड़ी सौगात। पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी! बुजुर्ग बोले – अब इलाज और गुजारा दोनों आसान। गायघाट में बदल गई जिंदगी! 400 से 1100 रुपए की पेंशन ने बदली तस्वीर@गायघाट, मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
गायघाट में केवाईसी शिविर: बुजुर्गों व दिव्यांगों को बढ़ी हुई ₹1100 पेंशन से मिली राहत
गायघाट/मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। दरभंगा और मुजफ्फरपुर की सीमा पर स्थित गायघाट इलाके में भारी बारिश और जलजमाव से जहां आवागमन में दिक्कतें बढ़ी हैं, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। सामाजिक सुरक्षा केवाईसी शिविर में लाभुकों को सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेंशन राशि का भुगतान किया गया।
₹400 से ₹1100 हुई मासिक पेंशन
पहले पेंशनधारियों को ₹400 मासिक मिलते थे। अब यह बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है। लाभार्थियों ने कहा कि इस बढ़ी हुई राशि से वे जीवन-यापन और इलाज के खर्च आसानी से उठा पाएंगे।
गहमागहमी के बीच हुआ शिविर आयोजन
रविवार सुबह 10:30 बजे गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए केवाईसी शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सुबह से ही पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ी। लाभुकों का केवाईसी अपडेट किया गया ताकि बढ़ी हुई राशि समय पर उनके खातों में पहुंच सके।
सभी पंचायतों में हो रहा आयोजन
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार राय ने बताया:
“यह कार्यक्रम केवल प्रखंड मुख्यालय पर ही नहीं, बल्कि सभी पंचायतों में भी चलाया जा रहा है। पेंशनधारी अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर केवाईसी करा रहे हैं।”
स्थानीय जुड़ाव और बाजार पर असर
गायघाट का सिंहवाड़ा (दरभंगा) से गहरा सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव है। लोग रोजमर्रा की खरीदारी और जरूरतों के लिए एक-दूसरे के बाजारों में आते-जाते हैं। फिलहाल बारिश, जलजमाव और पीपा पुल की खराब स्थिति के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है।