DEEPAK KUMAR। Muzaffarpur News| Gaighat News| NH 57 से गुजर रहा था तहखाने वाला कंटेनर, मिली 10 लाख की विदेशी शराब। जहां, गायघाट में 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। यह शराब कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। इसकी कीमत 10 लाख बताई जो रही है। सभी विदेशी शराब को जब्त कर पुलिस आगे की तहकीकात में जुट गई है।
Muzaffarpur News| Gaighat News| डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया
गायघाट पुलिस ने एक कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद किया है। जब्त ट्रक से 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही 575 बोतल अलग अलग ब्रांड के भी जब्त किया है। साथ ही कंटेनर चालक समेत चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कंटेनर चालक से पूछताछ की गई है। डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में छिपाकर एनएच 57 से होते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी।
Muzaffarpur News| Gaighat News| जारंग डीह गांव के समीप एक कंटेनर को रुकवा कर जांच की गई
प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सटीक सूचना पर जारंग डीह गांव के समीप एक कंटेनर को रुकवा कर जांच की गई। जांच के दौरान पहले तो पुलिस को कुछ पता नहीं चला। लेकिन गहनता पूर्वक जांच करने पर पता चला कि कंटेनर में एक विशेष तहखाना बना है।
Muzaffarpur News| Gaighat News| जब तहखाने को खोला गया
जब तहखाने को खोला गया तो उसमें छिपाकर रखी गई 1100 लीटर शराब की खेप बरामद हुई। शराब बरामदगी के बाद कंटेनर चालक को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर व शराब को जब्त कर थाना लाया गया।
Muzaffarpur News| Gaighat News| शराब तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
शराब बरामदगी के बाद गायघाट पुलिस ने कंटेनर चालक से विस्तृत पूछताछ किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि उक्त शराब कि खेप कहां से कहां ले जाया जा रहा था। शराब की तस्करी में कौन-कौन से लोग जुटे हैं,इसका पता लगाया जा रहा है।
Muzaffarpur News| Gaighat News| अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर शराब कारोबारियों का नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों का कमर टूट गया है। जल्द ही शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।