दीपक कुमार। Muzaffarpur News| गायघाट में मवेशी धोने के दौरान नाची करंट, पशुपालक की मौत (Livestock herder dies of electrocution in Gaighat, Muzaffarpur)| जांच में जुटी पुलिस|
गायघाट थाना क्षेत्र के सुरा गांव के अरुण राय
गायघाट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब मवेशी को धो रहे एक व्यक्ति की करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। इसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है।
गायघाट थाना क्षेत्र के सुरा गांव के अरुण राय
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के सुरा गांव निवासी चंदेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र अरुण राय अपने दरवाजे के पास अपने मवेशी को धो रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि
हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मृतक अरुण राय के घर के समीप बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इससे प्रवाहित होने वाले बिजली के चपेट में अरुण राय आ गए और उनकी मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही गयाघाट थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।