
कांटी और गायघाट पर लोजपा की नजर! चिराग पासवान ने जेडीयू की नींद उड़ाई। तिरहुत में सियासी जंग! कांटी-गायघाट से लोजपा की बड़ी तैयारी, जेडीयू पर दबाव। गुरुवार को मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा, कांटी-गायघाट पर बढ़ा सस्पेंस।@मुजफ्फरपुर से चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
कांटी-गायघाट से मिथिला साधने की तैयारी
कांटी सीट पर जेडीयू तीसरे नंबर पर, अब लोजपा करेगी कब्ज़े की कोशिश!। गायघाट में पिछली बार तीसरे नंबर पर रही लोजपा – क्या इस बार होगा बड़ा उलटफेर? चिराग पासवान का बड़ा चुनावी दांव! कांटी-गायघाट से मिथिला साधने की तैयारी। कांटी-गायघाट में लोजपा की एंट्री से सियासत गरम, जेडीयू में मची बेचैनी@मुजफ्फरपुर से चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
कांटी और गायघाट पर LJP (रामविलास) की नजर, चिराग की ‘नव संकल्प महासभा’… सियासी हलचल
मुजफ्फरपुर से चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तिरहुत की दो अहम सीटों — कांटी और गायघाट (Kanti & Gayghat Assembly Seats) — पर दावेदारी ठोक दी है। पार्टी ने इन सीटों पर संगठनात्मक तैयारी (Organizational Preparation) भी तेज कर दी है।
कांटी सीट पर समीकरण
कांटी सीट वर्तमान में जदयू (JDU) के खाते में है। बीते विधानसभा चुनाव में जदयू यहां तीसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में एलजेपी (रामविलास) को यहां नए समीकरण बनाने का मौका दिख रहा है।
गायघाट सीट पर पिछला प्रदर्शन
गायघाट से पिछली बार एलजेपी उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि उम्मीदवार को केवल तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अब पार्टी ने इस सीट पर भी नई रणनीति के तहत जोर लगाना शुरू किया है।
चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा
गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एमआईटी मैदान में केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा (Nav Sankalp Mahasabha) का आयोजन किया।
इसे पार्टी की मिथिला और तिरहुत पर पकड़ मजबूत करने की कवायद माना जा रहा है। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे।
एलजेपी की रणनीति
पार्टी सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान इस बार मिथिला और तिरहुत क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। कांटी और गायघाट जैसी सीटों पर पिछले चुनावी आंकड़ों का विश्लेषण कर नए उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है।