दीपक कुमार। Muzaffarpur News: 230 करोड़ की लागत से मझौली-चोरौत एनएच पर बनेगा मेगा ब्रिज, 50 हजारों लोगों को (Mega bridge on Majhauli-Choraut NH will be built in Muzaffarpur at a cost of Rs 230 crores) सीधा लाभ मिलेगा।
जहां, मुजफ्फरपुर जिले के बागमती और लखनदेई नदी के पास बसे दर्जनों गांव वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल मझौली-चोरौत एनएच 527 सी के बागमती व लखनदेई नदी पर नए सिरे से बनने वाले मेगा ब्रिज की लागत 230 करोड़ रुपए होगी. अक्टूबर के पहले सप्ताह में एजेंसी इस पर काम शुरू करेगी.
बता दें कि पहले से भी दोनों नदी पर अलग-अलग दो पुल बनाए गए थे लेकिन, अब दो की जगह एक ही तीन किलोमीटर लंबा मेगा ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर काम की कवायद शुरू की जा रही है. 12 गांवों और 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
आपको बताते चलें कि NHI ने पूर्व के एस्टीमेट में सुधार कर नए सिरे से टेंडर कराया है, जिसके बाद मेगा ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वही अभि दुर्गा पूजा भी है जिसके दौरान ही कार्य शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक बागमती और लखनदेई नदी पर अलग-अलग दो पुल और कल्वर्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था.
इसमें बागमती पर 240 मीटर और लखनदेई नदी पर 80 मीटर का पुल बनना था. वहीं, 80 मीटर के छोटे-छोटे कल्वर्ट बनाने थे.इन सभी की लागत करीब 75 करोड़ रुपए आ रही थी, जबकि नए सिरे से बनने वाले मेगा ब्रिज की लागत करीब 230 करोड़ रुपए है.
ब्रिज के दोनों तरफ 28-28 मीटर चौड़ी सड़क होगी
बता दें की बागमती और लखनदेई पर पुल बनने के बाद इसके बीच में कुछ खाली जगह बच रही थी. NHI को आशंका थी कि बाढ़ के समय पानी का बहाव होने पर रास्ता बंद हो जाता. वहीं इसको लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने देशज टाईम्स को बताया कि फोरलेन मेगा ब्रिज की चौड़ाई 56 मीटर होगी. मेगा ब्रिज पर दोनों तरफ 28-28 मीटर चौड़ी सड़क होगी.
मेगा ब्रिज का निर्माण कार्य कटरा गांव स्थित बागमती नदी से पहले शुरू होगा इसके बाद बागमती, लखनदेई, बसघट्टा, गौरा स्थित टोल प्लाजा के समीप तक वेल फाउंडेशन की तर्ज पर मेगा ब्रिज का निर्माण होगा. 66 पिलर में 65 स्पैन भी होगा. गौरा तक टू लेन सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है. एनएचएआई ने 30 माह के अंदर निर्माण का लक्ष्य तय किया है. इससे लोगो को काफी सुविधा मिलेगा.







