Muzaffarpur @दीपक कुमार | नल-जल योजना में लाखों रुपए के गबन के आरोप में बेनीबाद पुलिस ने जाता पंचायत के वार्ड संख्या-6 के पूर्व वार्ड सदस्य चुल्लाई सहनी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला?
पूर्व वार्ड सदस्य पर नल-जल योजना के लाखों रुपए गबन करने का आरोप है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तत्कालीन बीडीओ के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जांच में आरोप सत्य पाए गए, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।
कैसे हुआ गबन?
वार्ड क्रियान्वयन समिति को नल-जल योजना की राशि सीधी उपलब्ध कराई गई थी।
लेकिन, पूर्व वार्ड सदस्य ने राशि खर्च करने के बाद न तो उसका हिसाब दिया और न ही बची हुई राशि सरकार के खाते में जमा की।
इस वित्तीय अनियमितता के बाद मामला उजागर हुआ और प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Muzaffarpur Police: आगे की कार्रवाई
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अन्य संलिप्त लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।