Muzaffarpur News| Beniabad Police News| जब बेनीबाद पुलिस ने तिरपाल उठाया…देखकर रह गईं दंग…फिर खदेड़कर दो मुजफ्फरपुर के तस्करों को पकड़ा। भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद। जहां, बेनीबाद पुलिस ने (Muzaffarpur police seized huge quantity of liquor in Beniabad) एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उसका नेटवर्क खंगालने में जुट गई है।
Muzaffarpur News| Beniabad Police News| पिकअप पर लाखों की शराब, दो धंधेबाज
बेनीबाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक पिकअप अंग्रेजी शराब के साथ मौके से ही दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग लाखों रुपए बताई गई है।
Muzaffarpur News| Beniabad Police News| बेनीबाद थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली
जानकारी के अनुसार बेनीबाद थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ के पास सुनसान जगह पर शराब की बड़ी खेप डिलेवरी के लिए पहुंची है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि पिकअप वैन तिरपाल से ढके हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने तिरपाल को हटाया तो दंग रह गई।
Muzaffarpur News| Beniabad Police News|पुलिस के आने की भनक लगते ही
पुलिस के आने की भनक लगते ही पिकअप से शराब खाली कर रहे धंधेबाज वहां से भागने लगे लेकिन भाग रहे धंधेबाजों में से दो धंधेबाजों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं, शराब से भरी पिकअप एवं गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को लेकर थाने पुलिस आई। पिकअप से जब शराब की गिनती की गई तो 1200 बोतल यानि की 609.240 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।
Muzaffarpur News| Beniabad Police News| बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया
बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग लाखों रुपए बताई गई है। पूरे मामले में बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि वहीं गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज और कथैया थाना क्षेत्र के मो. मसहर दूसरा विकास कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Muzaffarpur News| Beniabad Police News| किसने मंगवाई शराब की ये खेप..बड़ी तहकीकात तेज
साथ ही पिकअप वैन को जब्त कर लिया हैं। आसपास के गांवों में शराब माफियायों का पता लगाया जा रहा है। ताकि किसने मंगवाई शराब की ये खेप। दोनों धंधेबाज से पूछताछ की गई है।