भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पटना से पहुंची विशेष निगरानी टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कथैयां थाने में चल रहे जनता दरबार के दौरान की गई, जहां पंकज जमीन विवाद निपटारे के लिए पहुंचे थे।
5 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज में मांगी थी रिश्वत
पीड़ित अरुण कुमार, जो चकचूहर गांव के निवासी हैं, सितंबर 2024 से पांच डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए दौड़ रहे थे। राजस्व कर्मचारी पंकज सिन्हा ने उनसे बार-बार कहा: “सिस्टम में आइए, तभी दाखिल-खारिज होगा।” जब अरुण ने घूस देने से इनकार किया, तो उनका काम पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
अरुण कुमार ने मोतीपुर सीओ से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने पटना निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
निगरानी टीम ने रचाया जाल, मौके पर पकड़ा गया कर्मचारी
सत्यापन में पुष्टि हुई कि पंकज घूस मांग रहा था। शनिवार को कथैयां थाने पर जनता दरबार में जब अरुण घूस की तय राशि लेकर पहुंचा, तो निगरानी टीम ने जाल बिछाया। थाने के बाहर ही जैसे ही पंकज कुमार ने घूस की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद मोतीपुर अंचल और कथैयां थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।