SDM को ‘देख लेने’ की धमकी! चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में सियासी बवाल! SDM को मिली जान से मारने की धमकी। मुजफ्फरपुर SDM को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी! तथाकथित JDU के पूर्व नेता गिरफ्तार। हालांकि, जदयू शीर्ष नेतृत्व ने झाला पल्ला। SDM को धमकी देने वाला JDU से कब का बाहर! लेकिन चुनावी सीजन में बढ़ी सरगर्मी। प्रशासन बनाम राजनीति: SDM को मिली धमकी ने हिला दिया सिस्टम, आरोपी सलाखों के पीछे। मुजफ्फरपुर धमकी कांड: क्या व्यक्तिगत रंजिश या चुनावी दबाव? पुलिस कर रही जांच@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर: जदयू के पूर्व नेता ने SDM को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। जिले में बड़ा प्रशासनिक और सियासी बवाल खड़ा हो गया है। मुजफ्फरपुर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) पूर्वी अमित कुमार को जदयू के एक पूर्व नेता ने व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना ने न केवल प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी।
धमकी मिलते ही दर्ज हुई शिकायत
एसडीएम अमित कुमार ने बिना देर किए सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पताही से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने व्हाट्सएप संदेश में एसडीएम को “देख लेने” की धमकी दी थी।
पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला व्यक्तिगत रंजिश या सियासी दबाव से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस धमकी के पीछे की असली वजह पता लगाने में जुटी है।
जदयू ने जताई दूरी
घटना के बाद जदयू नेतृत्व ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी का अब पार्टी से कोई संबंध नहीं है। जिलास्तरीय नेताओं ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि आरोपी काफी समय से पार्टी से अलग है और उनके कृत्य से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
चुनाव से पहले गरमाया माहौल
इस घटना ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों को गरमा दिया है। सत्ताधारी दल के एक पूर्व नेता द्वारा अधिकारी को धमकी दिए जाने की चर्चा अब जिले से लेकर राज्यभर में हो रही है।