back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Muzaffarpur News | Shivdaha Solar Street Light Scam | अब तक जांच रिपोर्ट नहीं, कहीं अधिकारियों की मिली भगत तो नही?

spot_img
Advertisement
Advertisement

गायघाट प्रखंड के शिवदहा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। उप मुखिया भारती देवी ने जांच रिपोर्ट में देरी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि वे जानबूझकर रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंचायत स्तर पर न्याय नहीं मिला तो वे मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगी।

जांच रिपोर्ट पर ‘ सवाल ‘, भारती देवी ने कहा –

इस मामले में जांच के लिए टीम भी गठित की गई थी, जिसमें अनियमितताएं भी सामने आईं थीं, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले के स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद अधिकारी जानबूझकर मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर रहे हैं।

घोटाले का खुलासा और राजनीति में गर्मी

शिवदहा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले का मामला सामने आने के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। उप मुखिया ने पचायती राज मंत्री केदार गुरु से भी शिकायत की है और इसे लेकर स्थानीय स्तर पर लगातार विरोध हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया गणेश ठाकुर ने घटिया गुणवत्ता वाली सोलर लाइट्स की आपूर्ति की है, जिनकी ऑनलाइन कीमत 1650 रुपये है, जबकि इन लाइट्स को 6900 रुपये की दर से खरीदा गया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

पंचायती स्तर पर सरकार के फंड का गलत उपयोग

मामले के तूल पकड़ने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि सरकार द्वारा पंचायतों में स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए आवंटित लाखों रुपये की राशि का सही उपयोग हुआ है या नहीं। स्थानीय लोग और नेताओं का कहना है कि इस घोटाले ने न केवल सरकारी राशि के दुरुपयोग को उजागर किया है, बल्कि इसने ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता की कमी को भी सामने ला दिया है।

क्या मिलेगा न्याय?

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस घोटाले में दोषी अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी, या इसे भी अन्य भ्रष्टाचार की तरह दबा दिया जाएगा। उप मुखिया भारती देवी ने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलता तो वे उच्च न्यायालय का रुख करेंगी।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें