दीपक कुमार | Muzaffarpur | Muzaffarpur में फिर से ‘ बंद ’, हनुमान मंदिर के बाद, दुर्गा मंदिर हटाने का आया NOTICE | रेलवे प्रशासन ने ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने का नोटिस जारी किया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। मंदिर के पुजारी मणिकांत झा को यह नोटिस मिला, जिसमें रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का हवाला देते हुए मंदिर हटाने का आदेश दिया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह जमीन रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) को विकास कार्यों के लिए दी गई है और अगर मंदिर नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठनों का विरोध, मंदिर बचाने का संकल्प
📌 रेलवे की कार्रवाई के विरोध में रविवार को मंदिर परिसर में हिंदू संगठनों की बैठक हुई।
📌 मंदिर समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि एसडीएम और रेलवे प्रशासन दोनों ने मंदिर हटाने का नोटिस जारी किया है।
📌 स्थानीय लोगों और संगठनों ने इस फैसले को गलत बताते हुए डीएम से शिकायत करने की बात कही है।
रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के चलते मंदिरों पर कार्रवाई
📌 मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
📌 स्टेशन परिसर में आधुनिक भवन, एलिवेटेड रोड और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जा रहा है।
📌 इससे पहले रेलवे प्रशासन ने हनुमान मंदिर को भी शिफ्ट किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था।
📌 विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ चार घंटे के लिए शहर बंद का आह्वान किया था।
➡ दुर्गा मंदिर को हटाने के फैसले के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों का विरोध तेज हो गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कैसे सुलझाता है।