दीपक कुमार, Muzaffarpur News| Gaighat News| मनरेगा में लगेगा मन, मिला आश्वासन। जहां, गायघाट पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों को जोरदार तरीके से (Panchayat Samiti meeting held in Gaighat, Muzaffarpur) अपनी बात रखी। लेकिन, उन्हें भरोसा दिया गया। जल्द समाधान निकलेगा। जहां, बीडीओ और प्रमुख ने समस्याओं के समाधान का हर संभव भरोसा दिया।
Muzaffarpur News| Gaighat News| शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, बाल विकास, नल-जल का गरमाया मुद्दा
गायघाट प्रखंड पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, बाल विकास, नल-जल आदि विभाग के मुद्दों को उठाया। जन समस्याओं पर गायघाट प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने (Muzaffarpur will concentrate on MNREGA, got assurance) आश्वस्त कर कहा कि यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Muzaffarpur News| Gaighat News| आपसी समन्वय बनाकर काम करने पर दिखा जोर
संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने की बात उन्होंने दोहराई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डां संजय कुमार राय ने विकास योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें रखी। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर काम करें। पदाधिकारी अपेक्षात्मक सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, सीओ शिवांगी पाठक, बीपीआरओ संजय पासवान, बीएओ अजित कुमार, बीईओ तारा कुमारी, मनरेगा पीओ मनोज कुमार सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।