दीपक कुमार। बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद इलाके से एक मारपीट मामले में फरार चल रहे एक युवक बेनीबाद निवासी मोः सहजाद के पुत्र मोः सहबाज उर्फ छोटका को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे पूछताछ की गई। फिर गुरूवार को उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं।
बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि वहां मारपीट मामले में फरार चल रहे थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी।
कोर्ट से आदेश निर्गत था।जिसे छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ कांड संख्या 61/ 24 दर्ज कराया गया था। वहीं मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि लगातार फरार चल रहे वारंटियों के विरूद्ध कारवाई की जाएगी।