DEEPAK KUMAR। Muzaffarpur News| Gaighat News| NH 57 से सटा मैठी में बनेगा बिजली का नया ग्रिड सब स्टेशन| जहां गायघाट के मैठी में नया ग्रिड सब स्टेशन बनेगा। इससे (New electricity grid station to be built in Gaighat, Muzaffarpur) पांच प्रखंडों को बिजली का सीधा फ़ायदा मिलेगा।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Muzaffarpur News| Gaighat News| ऊर्जा विभाग नया ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का करेगा निर्माण
जहां, गायघाट के मैठी में ऊर्जा विभाग नया ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का निर्माण (New electricity grid sub station will be built in Maithi adjacent to NH 57) करेगा। इससे जिले के पांच प्रखंडों की आबादी को सुविधा होगी। यहां बिजली की गुणवत्ता (विभिन्न स्तरों पर वोल्टेज) सुधरेगी। साथ ही बढ़ती बिजली की जरूरत भी पूरी होगी।
Muzaffarpur News| Gaighat News| कार्यपालक अभियंता पूर्वी श्रवण ठाकुर ने बताया
कार्यपालक अभियंता पूर्वी श्रवण ठाकुर ने बताया कि गायघाट के मैठी में 150 एमवीए (132/33 केवी) क्षमता का नया ग्रिड बनेगा। इसमें 50 एमवीए के तीन पावर ट्रांसफार्मर का लगाए जाएंगे। ग्रिड के लिए मैठी फीडर परिसर में ही तीन एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यह एनएच 57 से सटा होगा।