दीपक कुमार, Muzaffarpur | बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मनी पंचायत में दलित बस्ती में अचानक लगी आग ने 50 से अधिक घरों को चपेट में ले लिया। इस भयावह आगजनी (fire incident) में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 4 मासूम बच्चे शामिल हैं।
⚡ Short Circuit बना अग्निकांड की वजह
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से आग लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी बस्ती को जला डाला।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया:
“तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और बच्चे डरकर बाहर नहीं निकल सके। उन्हें बचने का मौका ही नहीं मिला।”
एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत
राजू पासवान नामक ग्रामीण के तीन मासूम बच्चे:
12 वर्षीय बेटा
9 वर्षीय बेटी
8 वर्षीय बेटा
झुलसकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन लगातार अपने लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही:
फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में जुटे
शवों को SKMCH अस्पताल भेजा जा रहा है
गांव में पसरा मातम, परिजन बेहाल
पूरे गांव का माहौल हृदयविदारक हो गया है। घटनास्थल पर:
चीख-पुकार मची है
परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं
हर कोई अपनों को खोज रहा है
ग्राउंड रिपोर्ट और अपडेट जल्द
इस घटना की और भी जानकारियां व ग्राउंड से एक्सक्लूसिव वीडियो और फोटो जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी।