
आगामी 5 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को बेनीबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने की।@गायघाट/दीपक कुमार, देशज टाइम्स।
बैठक में प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। साथ ही ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य बताया गया।
डीजे और भड़काऊ गानों पर पूरी तरह से रोक
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।भड़काऊ गानों, आपत्तिजनक पोस्टरों, तथा सोशल मीडिया पर उकसाने वाली पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अन्य देशों के झंडे फहराने की सख्त मनाही है।
थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने धार्मिक उन्माद फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस के मार्ग और सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा
ताजिया जुलूस के मार्ग, समय और रूट को लेकर चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, अग्निशमन वाहन और अस्पतालों में अलर्ट रहने की व्यवस्था का आश्वासन दिया गया। समिति सदस्यों ने प्रशासन से साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग भी रखी।