PMCH में इलाज के लिए तरसी रेप पीड़िता बच्ची, दम तोड़ा एंबुलेंस में –2500 दो, तभी बचाएंगे बच्ची की जान! –PMCH नहीं, मौत का घर है ये!– तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज।रेप के बाद सिस्टम ने भी छीना जीवन! तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद।रेप पीड़िता की मौत के बाद तेजस्वी पहुंचे घर, बोले – 5000 करोड़ का अस्पताल सिर्फ नाम का!@दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
PMCH की लापरवाही से गई दलित बच्ची की जान, रेप पीड़िता के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, थाना प्रभारी निलंबित
मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स — मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय दलित बच्ची से हुए बलात्कार और अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण हुई उसकी मौत के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की।
PMCH में समय पर इलाज नहीं, एंबुलेंस में ही तड़पती रही बच्ची
बच्ची को रेप के बाद गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर से पटना के PMCH रेफर किया गया था। बच्ची की हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन PMCH में समय पर एडमिट नहीं किया गया। एंबुलेंस में घंटों इधर-उधर घुमाया गया, ऑक्सीजन खत्म होने पर अस्पताल कर्मियों ने ₹2500 मांगेकाफी हंगामे के बाद बच्ची को भर्ती तो किया गया, लेकिन इलाज में देरी हुई और बच्ची की मौत हो गई।
थाना प्रभारी सहित कई पर जिम्मेदारी तय, निलंबन की कार्रवाई
तेजस्वी यादव ने इस घटना को ‘शर्मनाक और अमानवीय’ बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बच्ची की नहीं, पूरे सिस्टम की असफलता है। कुढ़नी थाना प्रभारी सहित जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
DK टैक्स और स्वास्थ्य विभाग पर सीधा हमला
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि PMCH को DK टैक्स गैंग और शासन में बैठे लोगों ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि “5000 करोड़ की लागत से बना एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बेड तक नहीं दे सका। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सीधे तौर पर हमला करते हुए कहा कि DK टैक्स के जरिए भ्रष्टाचार की आग में झोंका गया बिहार का स्वास्थ्य विभाग है।
यह अकेली घटना नहीं, सिस्टम की सच्चाई है
परिजनों ने कहा – “PMCH में रोज मरीजों के साथ ऐसा ही होता है। पूर्व स्वास्थ्य अधीक्षक को बार-बार सेवा विस्तार देने पर भी सवाल उठे हैं। जनप्रतिनिधियों और अफसरों की संवेदनहीनता से टूट गया है आम जनता का भरोसा
बच्ची की दर्दनाक मौत, सिर्फ पुलिस की कार्यशैली, बल्कि
9 वर्षीय दलित बच्ची की दर्दनाक मौत ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली, बल्कि बिहार के स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोल दी है। तेजस्वी यादव के दौरे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लोगों में आक्रोश है और न्याय की मांग बढ़ती जा रही है।