back to top
3 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar News|Muzaffarpur News| Gaighat News| गायघाट में KYC के नाम पर राशन घोटाला@3 दिनों में खुलेगा 23 पंचायतों का काला चिट्‌ठा

गायघाट में राशन से लेकर मनरेगा तक में भारी लूट मची है। राशन का आलम यह, फिंगर ले लिया गया, राशन बंटा ही नहीं। वहीं, मनरेगा में करीब पंद्रह करोड़ के घोटाले की बू आ रही है। अब निगरानी से जांच कराने की बात सामने आई है। मगर, राशन घोटाले की परत तो महज तीन दिनों में ही खुल जाएगी जहां 23 पंचायतों के लाभुकों के साथ फिंगर वाला राशन घप्प दिख रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार, Bihar News|Muzaffarpur News| Gaighat News| गायघाट में केवाइसी के नाम पर राशन घोटाला, 3 दिनों में खुलेगा 23 पंचायतों का काला चिट्‌ठा। जहां, गायघाट के 23 पंचायतों के जविप्र डीलरों की मनमानी का काला चिट्‌ठा सामने आ गया है। यह खुलासा पंचायत समिति (Ration scam in the name of KYC in Gaighat @Black magic of 23 panchayats will open in 3 days) की बैठक में हुआ है।

Bihar News| Muzaffarpur News| Gaighat News| एजीएम को बुलाकर तीन दिनों के अंदर होगी जांच

जहां, केवाइसी के नाम पर राशन घोटाला सामने आया है। इसको लेकर (Ration scam in the name of KYC in Gaighat, Muzaffarpur) अब एजीएम को बुलाकर तीन दिनों के अंदर राशन का कहां आवंटन कितना हुआ, जून महीने की क्या स्थिति रही, इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Bihar News| Muzaffarpur News| Gaighat News| प्रखंड के 23 पंचायतों के डीलरों पर बड़ा आरोप, फिंगर वाला

जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 23 पंचायतों के डीलरों पर यह आरोप लगा है कि राशन कार्ड में केवाइसी के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। इसकी पोल पंचायत समिति की बैठक में खुली। मगर, हद यह, बैठक के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ही अनुपस्थित थे। ऐसे में सवाल उठता है, अब उनकी अनुपस्थिति को लेकर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह का रूख अपनाते हैं।

Bihar News| Muzaffarpur News| Gaighat News| हालांकि, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने

हालांकि, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने बैठक में सदन को स्पष्ट कर दिया था कि  एजीएम को बुलाकर तीन दिनो के अंदर राशन का कहां आवंटन कितना हुआ है। जून महीने तक की रिपोर्ट निर्गत करना होगा। वहीं, ग्रामीणों से इस मामले में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने भी कहा कि जून महीने का राशन नहीं दिया हैं। फिंगर तो ले लिया गया है।

Bihar News| Muzaffarpur News| Gaighat News| 15 करोड़ लगभग का घोटाला…ये मनरेगा का क्या होगा

वहीं, मनरेगा में भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लूटखसोट का भी आरोप सदन में सदस्यों ने लगाया था। इसपर प्रखंड प्रमुख ने कहा था कि बैठक में मनरेगा पदाधिकारी मनोज कुमार बराबर अनुपस्थित रहते हैं। 15 करोड़ रुपए का लगभग घोटाला हुआ है। इसकी जांच निगरानी से कराई जाएगी। यह प्रस्ताव भी पास किया गया। वहीं, मनरेगा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अनुपस्थित रहने की खबर हमने बीडीओ और जिला में मंगलवार को भी रिपोर्ट भेज दी थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार में अब होगा अपराधियों का सीधा एनकाउंटर
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें