Muzaffarpur । Muzaffarpur में स्कॉर्पियो पर 6 लोगों को देख Police ने रोका, उड़ गए होश, अपराध की दुनिया |मोतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
बरामद हुए हथियार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस को यह हथियार मिले:
-
एक देशी कट्टा
-
एक देशी पिस्टल
-
छह जिंदा कारतूस
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए कुछ आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है और पूछताछ जारी है।
भुरकुड़वा पुल के पास हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई मोतीपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़वा पुल के पास गश्ती दल ने की। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।