दीपक कुमार।Bihar News|Muzaffarpur Robbery|Katra News|कटरा में घर में घुसकर महिला की हत्या, 15 लाख की डकैती| सिंघवारी गांव के वकील सहनी के घर में भीषण वारदात के बाद अब, मुजफ्फरपुर के कटरा के जजुआर थाना क्षेत्र में डकैती को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी (SIT investigation into murder and robbery in Katra, Muzaffarpur intensified) दर्ज करते हुए FSL और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच तेज कर दी है। SIT भी गठित कर दिया गया है। जहां,
Bihar News|Muzaffarpur Robbery|Katra News| सिंघवारी में भीषण डकैती और हत्या मामले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के जजुआर थाना थाना के सिंघवारी में भीषण डकैती और हत्या मामले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।जिले से डीआईयू की टीम भी पहुंच मामले की जांच कर रही है। एएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व एसआईटी टीम भी गठित की गई है।
Bihar News|Muzaffarpur Robbery|Katra News| घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
गठित टीम घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। गुरूवार को एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किया है। साथ ही खोजी कुत्ता के मदद से घटनास्थल की पड़ताल भी की गई।एएसपी सहरियार अख्तर मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
Bihar News| Muzaffarpur Robbery| Katra News| मंगलसूत्र निकालने की कोशिश में महिला की हत्या
जानकारी के मुताबिक सिंघवारी गांव स्थित वकील सहनी के घर में देर रात करीब एक बजे 6 डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने हथियार के बल पर घर से नकद और कीमती जेवरात समेत अन्य संपत्ति लूट ली। आरोपी घर में मौजूद महिलाओं के नाक और कान से जेवर भी नोंचने लगे। इस दौरान एक डकैत ने वकील सहनी की पत्नी के गले से मंगलसूत्र निकालने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो डकैतों ने चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।