मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid Waste Management) कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड अधिकारियों तक ने स्वच्छता मिशन को समाज और राष्ट्र के लिए अहम करार दिया।@दीपक कुमार, गायघाट,देशज टाइम्स।
मुखिया ममता चौधरी ने की शुरुआत
पंचायत की मुखिया ममता चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि
अब घर-घर से सूखा और गीला कचरा उठाव किया जाएगा। यह पहल पंचायत में संगठित कचरा प्रबंधन प्रणाली की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कचरे का रीसायक्लिंग कर पुनः उपयोग योग्य बनाया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया स्वच्छता का संदेश
मुख्य अतिथि BDO सह स्वच्छता पदाधिकारी शशि प्रकाश ने कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जब गंदगी दूर होगी, तो बीमारियां भी दूर होंगी।” उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करेगा,बल्कि जनस्वास्थ्य को भी मजबूती देगा।
प्रखंड समन्वयक और समाजसेवियों ने की सराहना
प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार ने कहा कि “स्वच्छ तन में ही सुंदर मन का वास होता है।” समाजसेवी संजीव चौधरी ने बताया कि हर वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा उठाव का कार्य स्वच्छता कमेटियों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने जनता से सड़क और सार्वजनिक स्थलों को भी साफ रखने की अपील की।
जनप्रतिनिधियों ने की लोगों से भागीदारी की अपील
विक्रम चौधरी ने कहा: “लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, लेकिन सड़क को गंदा छोड़ देते हैं। अब सोच बदलनी होगी — घर के साथ सड़क की भी सफाई जरूरी है।”
मौके पर उपस्थित रहे अधिकारीगण और प्रतिनिधि
प्रमोद शाह – स्वच्छता पर्यवेक्षक, अनिल कुमार – पंचायत सचिव, श्याम कुमार चौधरी – पंचायत प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।