बेनीबाद/गायघाट, दीपक कुमार, देशज टाइम्स। तेजौल गांव (Tejaul Village) में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में मौत का मामला सामने आया है। देर रात बेनीबाद थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया।
मुख्य बिंदु:
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पति पर हत्या का आरोप
एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा
आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
पति पर हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या उसके पति रूपेश कुंवर ने गला दबाकर (Strangulation) की है। मृतका की पहचान गांव निवासी रूपेश कुंवर की पत्नी कंचन देवी (Kanchan Devi) के रूप में हुई है।
एफएसएल टीम ने की जांच
बुधवार को फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार कर रहे खुद जांच
बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी (Arrest) सुनिश्चित की जाएगी।