मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। यहां बेनीबाद शिव मंदिर के समीप बागमती नदी में स्नान के दौरान 12 वर्षीय अभिमन्यु कुमार, जो कि कृष्णा शर्मा का पुत्र है, नदी की तेज धार में बह गया और अब तक उसका शव बरामद नहीं हो सका है। घटना आज सावन की सोमवारी के अवसर पर हुई, जब मंदिर पर जल चढ़ाने और पवित्र स्नान को लेकर भारी भीड़ जमा थी।@दीपक कुमार। गायघाट।
आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने बचाने का प्रयास किया
स्थानीय लोग बताते हैं कि अभिमन्यु भी अन्य श्रद्धालुओं के साथ बागमती नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अचानक तेज धार में बहने से वह डूब गया। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की तेजी के कारण वह पानी में डूब गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और मातम का माहौल है।