गायघाट सीएसपी संचालक गोलीकांड : अपराधियों की गिरफ्तारी बाकी है…|मामले में अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालाकि (The culprits are yet to be arrested in the shooting incident of Gaighat CSP operator in Muzaffarpur) ताबड़तोड़ छापामारी जारी है। दीपक कुमार, गायघाट से…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
गायघाट थाना क्षेत्र के मकरंदपुर स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक त्रिभूबन कुमार को गोली मारकर ज़ख्मी किये जाने के मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश जिस रास्ते की ओर भागे थे, उस इलाके में पुलिस ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसके अलावा तकनीकी सेल को भी जांच में लगाया गया है. हालांकि सोमवार तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला था. गायघाट की पुलिस टीम सीएसपी पहुंची. वहां घटनास्थल का वीडियोग्राफी किया. केंद्र अंदर पुलिस घुसकर जांच की. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बेनिबाद समेत आसपास के थाना की पुलिस का सहयोग ले रही है.
बाइक पर सवार होकर आये तीन सशस्त्र बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारी दी थी, जिसमें संचालक त्रिभुवन कुमार को सीने और हाथ में गोली लगी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस ने मौके से खोखा भीं बरामद किया था।
मामले में गायघाट थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान किया का रहा है। एसटीएफ और डीआई यू की टीम पूरे मामले मे करवाई में जुटी हुई है।