मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट। कांटी थाना क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित ग्रेन स्टोर में घुसे तीन हथियारबंद लुटेरे… लूट लिए 15-20 लाख। CCTV फुटेज से पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस… लेकिन व्यापारियों ने कहा – सुरक्षा नाकाम। मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद! पूरा अपडेट पढ़ें – DeshajTimes.com पर
मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, व्यापारी और ग्राहक को बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जय माता दी ग्रेन स्टोर में शुक्रवार दोपहर तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 15-20 लाख रुपये नकद लूट लिए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
बाइक से आए तीन बदमाश, दुकान में घुसते ही किया हमला
अपराधी सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। दुकान में घुसते ही हथियार निकालकर व्यवसायी और स्टाफ को बंधक बना लिया। गल्ले में रखे लाखों रुपये झोले में भर लिए।इस दौरान एक ग्राहक मनोज कुमार से 35,000 रुपये लूट लिए और उसके साथ मारपीट भी की।
CCTV में कैद तीनों अपराधी, पहचान और बाइक नंबर का मिलान जारी
पहला अपराधी: लाल शर्ट और गमछा से चेहरा ढका। दूसरा अपराधी: सफेद शर्ट, टोपी, और चेहरा गमछे से ढंका। तीसरा अपराधी: झोले में रुपये भरते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चेहरे की पहचान, बाइक नंबर और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है।
स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
पहले भी व्यापारी पप्पू गुप्ता की दुकान में चोरी हो चुकी है। पुलिस को कई बार सुरक्षा की मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि गश्ती और निगरानी बेहद कमजोर है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है।
DSP का दावा – अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार
DSP सुचित्रा कुमारी ने कहा,
“CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है, जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।”