दीपक कुमार। Muzaffarpur News| Katra News| देखें VIDEO| कटरा हत्या-डकैती कांड का खुलासा, तीन अपराधी लूट की राशि के साथ गिरफ्तार, देखें VIDEO|कटरा में डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इसमें तीन अपराधियों को लूट की राशि (Three criminals arrested in Muzaffarpur’s Katra murder-robbery case) के साथ गिरफ्तार किया गया है।देखें VIDEO|
Muzaffarpur News| Katra News| देखें VIDEO| जजुआर में अपराधियों ने डकैती के दौरान विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र में अपराधियों की बीते दिनों डकैती के दौरान विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही घर में रखे गए ज्वेलरी और राशि की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। इसमें मुजफ्फरपुर के एसआईटी डीआईयू के तमाम अधिकारी जजुआर के थाना अध्यक्ष और कटरा थाना अध्यक्ष को इस कांड के उद्वेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।घटना के बाद कई टीम लगातार इन अपराधियों के पीछे लगी हुई थी।
Muzaffarpur News| Katra News| देखें VIDEO| तीन अपराध कर्मियों को लूटे गए राशि के साथ धर दबोचा
इसी दौरान विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को लूटे गए राशि के साथ धर दबोचा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले के जजुआर थाना क्षेत्र में अपराध कर्मियों की ओर से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान डकैती का विरोध कर रहे गृह स्वामी की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
Muzaffarpur News| Katra News| देखें VIDEO| मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया
एसएसपी ने कहा की मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद गठित विशेष टीम ने पुरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है। टीम ने 3 अपराध कर्मियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
Muzaffarpur News| Katra News| देखें VIDEO| मामले में अभी भी सात आरोपी फरार हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 10 अपराध कर्मियों ने मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। वहीं डकैती का विरोध करने पर गृह स्वामी की पत्नी की गोली मारकर अपराधियो ने हत्या कर दिया था।
लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक गोली एक अपराध कर्मी के हाथ में भी लगी थी। जिस आधार पर टीम ने अपराधियों को चिन्हित करते हुए पूरे मामले का अब सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया है। मामले में अभी भी सात आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष टीम छापेमारी कर रही है।